NEWSR DESK: राजद के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान का समर्थन किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘भारत’ शब्द की उत्पत्ति तो भारतीय भूमि से ही हुई है, जबकि हिंदू और हिंदुस्तान शब्द की उत्पत्ति का मूल फारसी है. इसलिए मुझे लगता है कि अख्तरुल जब हिंदुस्तान की जगह भारत का इस्तेमाल कर रहे थे, तो तकनीकी रूप से वह बिल्कुल सही थे. हलांकि वो दूसरी बात है कि राजद नेताओं ने ही अख्तरुल के बयान से पल्ला झाड़ लिया है.
क्षेत्रीय भाषा में ही लेना चाहिए शपथ:
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों को क्षेत्रीय भाषा में ही शपथ लेना चाहिए. जब वोट आप क्षेत्रीय भाषा में मांगते हैं,तो शपथ भी क्षेत्रीय भाषा में लेना चाहिए. न कि ऐसी भाषा में जिसको आपको चुनने वाली जनता समझती ही नहीं है. गौरतलब है कि सोमवार को शपथ लेने के दौरान अख्तरुल इमान ने प्रोटेम स्पीकर से ‘हिंदुस्तान’ की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल करने की मांग किया था.
सत्ता से स्पीकर और विपक्ष का डिप्टी स्पीकर हो:-
तो वही दूसरी ओर AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने राजद को समर्थन देने से अप्रत्यक्ष रूप से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘सदन के आसन पद के लिए राजनीति नहीं हो’ ‘सत्ता से स्पीकर और विपक्ष का डिप्टी स्पीकर हो’ ‘सत्तापक्ष के कुछ लोगों ने परंपरा को खत्म किया’ ‘हमारा वोट गठबंधन के फैसले के बाद तय होगा’.