नवादा में नाबालिग चला रहे ई-रिक्शा, भर भर कर रखते सवारियां, तेज गति में गलत तरीके से गाड़ी चलाने के कारण हो रहे हादसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में इन दिनों ई रिक्शा की भरमार है। दिन में तो ई रिक्शा चालक दस से बारह सवारियां भरकर निकलते हैं।  वहीं रात में बिना रोशनी के सड़कों और गलियों में दौड़ रहे हैं। जिसके कारण शहर में कई लोग घायल भी हो रहे हैं। आलम यह है कि ट्राफिक पुलिस की मदद से इस वक्त मानकों की अनदेखी कर नाबालिग ई-रिक्शा चालक बने बैठे हैं।

इनके पास न तो परमिट है और न ही इनके पास लाइसेंस फिर भी धड़ल्ले से ई-रिक्शा चलाकर लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। नाबालिग चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी,जिससे बाइक सवार को गहरी चोट आई। वहीं इस घटना से आक्रोशित पीड़ित बाइक चालक की मानें तो जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक प्रशासन कुम्भकरण की नींद से नहीं जागेगा।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article