नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, जानें छठ पूजा की सही पूजन विधि और आवश्यक सामाग्री, पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नहाय खाय के साथ छठ के महापर्व का महा-आगाज़ हो गया है। इस पर्व में किन सामाग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। क्या सही पूजन विधि है। व्रत के नियमों को समझिये…

छठ पूजा आवश्यक सामग्री : नए वस्त्र, बांस की दो बड़ी टोकरी या सूप, बांस या फिर पीतल के सूप, दूध, जल, गिलास, लोटा, थाली, पत्ते लगे गन्ने, पानी वाला नारियल, चावल, सिंदूर, दीपक, धूप, अदरक का हरा पौधा, हल्दी, मूली, मीठा नींबू, शरीफा, केला, नाशपाती, शकरकंदी, सुथनी, पान, सुपारी, शहद, कुमकुम, चंदन, अगरबत्ती, धूप बत्ती, कपूर, मिठाई, गुड़, चावल का आटा, गेहूं।

छठ पूजा की सही पूजन विधि :

बांस की तीन बड़ी टोकरी या बास या पीतल के तीन खाली सूप, थाली, दूध और गिलास ले लें। इनमें चावल, लाल सिंदूर, दीपक, नारियल, हल्दी, गन्ना, सुथनी, सब्जी और शकरकंदी रखें। फलों में नाशपाती, बड़ा नींबू, शहद, पान, साबुत, सुपारी, कैराव, कपूर, चंदन, और मिठाई भी रखें। प्रसाद के रूप में ठेकुआ, मालपुआ, खीर, पूरी, सूजी का हलवा, चावल से बने लड्डू, भी इनमें रखें। इन सामग्रियों को टोकरी में रख लें। सूर्य को अर्घ्य देते समय सारा प्रसाद सूप में रखें और सूप में ही दीपक जला लें। इसके बाद नदी में उतर कर सूर्य देवता को अर्घ्य दें।

छठ पूजा नियम :

हमेशा साफ़-सुथरे और मुमकिन हो तो नए कपड़े पहनकर ही छठ पूजा करें।
छठ पर्व के दौरान (नहाय-खाय से छठ के समापन तक) व्रती व्यक्ति को बिस्तर पर सोने की मनाही होती है।
इस दौरान सात्विक भोजन ही करें, और भूल से भी शराब आदि का सेवन न करें।
साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कुछ भी गंदा या ख़राब न करें।

छठ पूजा में क्या करें :

  • इस दौरान जितना हो सके ज़रुरतमंदों की मदद करें और उनकी ज़रूरत का सामान उन्हें दान करें।
  • किसी ज़रूरत को यदि आप छठ पूजा का सामान दिलवाकर छठ पूजा करने में उनकी मदद करते हैं तो इसे भी बेहद ही शुभ और फलदायी माना गया है।
  • व्रत करने वाली महिलाओं की जितनी हो सके सेवा करें। उन्हें गलती से भी नाराज़ न करें। छठ का व्रत करने वाली महिलाओं पर छठी मैया की प्रसन्नता बनी रहती है, ऐसे में उनकी सेवा करने से आपको भी उनके व्रत का शुभ परिणाम और छठी मैया का आशीर्वाद मिलेगा।
  • पूजा के लिए बांस के ही सूप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इसी सूप में ही पूजन सामग्री रखें और इसमें एक दीपक भी अवश्य जलाएं।
  • जितना ज्यादा आपके लिए मुमकिन हो छठ का प्रसाद बनाएं और इसे और लोगों में बांटे।

छठ पूजा में क्या न करें

  • बिना नहाये कोई भी पूजन सामग्री को हाथ न लगायें।
  • प्रसाद बनाने के दौरान भूल से भी नमकीन वस्तुओं को हाथ न लगायें।
  • छठी मैया के प्रसाद को गलती से भी पैर न लगायें। इससे आपको छठ माता के प्रकोप को झेलना पड़ सकता है।
  • छठ मैया से यदि कोई मनौती मांगी हो तो उसे गलती से भी भूलें नहीं।
  • चांदी, स्टील, प्लास्टिक, शीशे के बर्तन से भूल कर भी सूर्य देवता को अर्घ्य न दें।

 

Share This Article