NEWSPR डेस्क। नालंदा में सरमेरा के परनामा गांव में पइन में चौकीदार का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान इसी थाना के परनामा गांव निवासी चौकीदार लाल बहादुर पासवान के रूप में की गई । परिजन हत्या का आरोप लगा कर सरमेरा बिहटा मार्ग को जाम कर दिया। वहीं परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि मृतक चौकीदार गुरुवार को बैंक के पास पहरेदारी के लिए घर से निकले थे। देर रात जब नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसी बीच सुबह जब किसान खेत की ओर जा रहे थे तब पइन में शव देखा। शव मिलते ही परिजन की चीख पुकार करने लगे। परिजन का यह भी आरोप है कि बदमाश गले में पहने सोने के लॉकेट को भी लूट लिया है। लूटपाट के बाद वर्दी भी खोल कर नंगा बदन पानी में फेंक दिया।
वहीं जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंच कर परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन कारणों से हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा