NEWSPR डेस्क। नालंदा के रहुई बाजार स्थित आर्यन विजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में कस्टमर बनकर आए लुटेरों ने लगभग एक लाख की लूटपाट को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक बाइके से पहुंचे अज्ञात लोगों ने दुकान में हथियार से लैस पर लूटपाट की। पहले कस्टमर बनकर 62000 रुपए का सामान खरीदा फिर दुकान में लूटपाट की।
दुकानदार ने बताया कि वह जैसे ही गोदाम के अंदर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने गया। इस दौरान लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर गल्ले में रखें 60 हजार नगद और अब 62 हजार का सामान भी लुटेरे अपने साथ ले गए।पीड़ित दुकानदार सत्यम पटेल ने बताया कि अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हथियार से लैस होकर आए थे इस दौरान लुटेरों के द्वारा पहले 62000 सामान की खरीद भी की उसके बाद जैसे ही दुकानदार गोदाम के अंदर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने गया।
इसके साथ ही लुटेरे जाते-जाते दुकान के अंदर रखे सामान को भी छिड़क दिया तितर-बितर कर दिया। इस दौरान लगभग एक लाख की लूट की बात सामने आ रही है। लुटेरों ने दुकान के अंदर रखें मिक्सर ग्राइंडर इंडक्शन चूल्हा आयरन सेट टॉप बॉक्स समेत कई महंगे के समान अपने साथ ले गए। समाचार संकलन किए जाने तक इस मामले में रहुई थाना में अभी तक कोई भी एफआईआर नहीं किया गया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा