नालंदा: गेहूं चावल में फेरबदल कर रहे दुकानों पर कार्रवाई, एसडीओ ने डीलर पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में गल्ला बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में डीलरों द्वारा चावल गेहूं में फेरबदल एवं वजन में कोताही बरतने को लेकर लोग काफी आक्रशित हैं। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ कुमार अनुराग ने मोहल्ला इमादपुर के वार्ड नंबर 12 स्थित कमरुन निशा डीलर के यहां छापामारी की, जहां गला फेरबदल करते पाए गए।

एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि गलत तरीके से चावल गेहूं में फेरबदल मामले को लेकर कई बार शिकायतें मिली। जिसको लेकर आज इलाके के डीलर के यहां छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में गल्ला बरामद किया गया। एसडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कसूरवार को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मुकुल पंकजमणि, बिहार थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार के इलावा भारी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article