नालंदा : कई पंचायतों को नगर पंचायत में विलय करने का असर, सैकड़ों मतदाता पंचायत चुनाव में नहीं डाल पायेंगे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस बार नालंदा जिले के कई प्रखंडों के पंचायतों को नगर पंचायत में विलय करने के कारण पंचायत चुनाव के पूर्व स्थिति उथल-पुथल सी उत्पन्न हो गई है। ताजा मामला हरनौत प्रखंड के नेहुसा पंचायत का है। यहां इस बार 198 मतदाता पंचायत चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। घटना के संबंध में निवर्तमान वार्ड सदस्य देवेंद्र रविदास का कहना है कि पहले पहले हम लोग बस्ती पंचायत में थे लेकिन नगर पंचायत का परिसीमन में मिलाने के बाद बस्ती पंचायत के कुछ वार्ड को नेहुसा पंचायत में मिला दिया गया। इस बार पंचायत चुनाव से पूर्व मुसहरी समेत दो टोलो का मतदाता सूची में कुल 498 मतदाता है। जिसमें 198 लोगो का नाम काटकर नगर पंचायत की सूची में डाल दिया गया है। जिसके कारण 198 मतदाता इस वर्ष पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे।

ग्रामीण प्रविला देवी के द्वारा इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना भी दी है कि हम लोग का नाम नेहुसा पंचायत में ही जोड़ा जाए। ग्रामीणों ने अपना पीड़ा बताते हुए कहा कि हम लोग 8 किलोमीटर की दूरी देहाती क्षेत्र में आते हैं। बावजूद हम लोगों को नगर पंचायत में जोड़ दिया गया है इसके लिए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कई मतदाता तो ऐसे हैं जिसकी पत्नी का नाम नगर पंचायत की सूची में डाल दिया गया है और पति का नाम पंचायत की सूची में छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। वही हरनौत प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जुरारपुर चमरटोली मुशहर टोली नवगठित नगर पंचायत का हिस्सा बन चुका है इसीलिए इन सबों का पंचायत का मतदाता सूची का नाम काटकर नगर पंचायत में जोड़ दिया गया है जिसके कारण यह सभी मतदाता नगर पंचायत के चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे लेकिन आने वाले नगर पंचायत के चुनाव में सभी 198 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…

Share This Article