नालंदा में निजी क्लिनिक में मरीज की मौत पर हंगामा, पेट दर्द होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सोहजाना निवासी शैलेंद्र मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को पेट में दर्द होने के उपरांत शुक्रवार की शाम आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की देर शाम मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने आंत में छेद की बात कहकर ऑपरेशन करने की बात बताई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 30 हजार की राशि अस्पताल में ऑपरेशन के लिए जमा कर दी गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के क्रम में लापरवाही बरती जिसके कारण मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद अपना पीछा छुड़ाने को लेकर अस्पताल के द्वारा मरीज को जबरन एंबुलेंस में मृत अवस्था में लोड कर अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

परिजन जब कुछ दूरी पर एंबुलेंस के साथ गए हैं। तब उन्हें एहसास हुआ कि मरीज मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक का 4 महीने पूर्व हीँ शादी हुई थी। लापरवाही की शिकायत के बाद डॉक्टर के द्वारा मृतक के परिजनों को गाली गलौज देने का भी आरोप लग रहा है। घटना की सूचना पर पहुँची दीपनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article