नालंदा में सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गिरा पीपल का पेड़, 4 जख्मी बच्चे अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में आज एक भयानक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबकिक रहुई थाना क्षेत्र के कादीविघा में सड़क किनारे खेल रहे चार बच्चो पर सालों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। जिससे चारो बच्चे जख्मी हो गए। हादसे के बाद आनन फानन में स्थानी लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही। वहीं 1 बच्चे को जरा सी चोट लगी है।

रहुई थाना क्षेत्र के कादीविघा गांव में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब सड़क के किनारे चापाकल के पास खेल रहे 6 बच्चों के ऊपर कई वर्ष पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में 6 बच्चों में से दो बच्चे बाल-बाल बच गए जबकि 4 बच्चे पेड़ की चपेट में आ गए।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे पीपल के पेड़ के पास खेल रहे थे। इसी दौरान विशाल पीपल का पेड़ जो कि काफी जर्जर अवस्था में था खेल रहे सभी चारों बच्चे के ऊपर गिर गया। इस दौरान 4 बच्चों में से 2 बच्चों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है,जबकि दो का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

घायल बच्चे सभी एक ही परिवार के बताया जाते हैं घायलों में बुलकी थापा अंकित समेत चार बच्चे बताया जाते हैं इसमें गंभीर हालत में बुलकी और थापा को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। यह सभी परिवार काफी अत्यंत ही गरीब है कूड़ा कचरा चुन कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article