NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पंचायती राज विभाग के मंत्री से लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन सिलाव प्रखंड के नानंद पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में सूर्यनारायण सिंह ने अपना नामांकन कराया।
वहीं धरहरा पंचायत से रिंकू देवी, घोसतामा पंचायत से बेबी देवी और गोरमा पंचायत से स्तुति कुमारी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा भरा। नामांकन करवाने के बाद सभी मुखिया प्रत्याशियों ने अपनी जीत के दावे किए। नामांकन करवाने के बाद समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल और मालाओं से लाद दिया।
वहीं मुखिया सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि हमें जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। निश्चित तौर पर मुझे जनता जीत का सेहरा पहनाने का काम करेगी।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा