NEWSPR डेस्क। नालंदा में 27 सितंबर को डॉक्टर कॉलोनी के पास साइबर संचालक अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, 3 मोटरसाइकिल, तीन देसी पिस्टल, 5 कारतूस, 9 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड को पुलिस ने बरामद किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इन लोगों ने साइबर संचालक का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनके पास से डेढ़ लाख रुपए नगद और ऑनलाइन के माध्यम से 90000 हजार खाते में ट्रांसफर करवा लिया था। सोमवार को सभी लोग फिर से मुरौरा के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी तो इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि यह लोग हथियार का भय दिखाकर लोगों को अपने कब्जे में लेकर विभिन्न माध्यम से पैसे की उगाही करते हैं। फिर मारपीट कर अज्ञात जगह पर ले जाकर उसे छोड़ देते हैं। इन लोगों के मोबाइल में पुलिस को एक रिकॉर्डिंग वीडियो भी मिला है, जिसमें यह लोग अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा