बिहार की 615 बेटियां बनी दरोगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में ली शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस अकादमी के नालंदा कैंपस में गुरुवार को ट्रेंड सब इंस्पेक्टरों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार की कुल 615 बेटियां समेत 1605 लोगों ने दरोगा पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। बता दें कि पुलिस महकमा में ये पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में एक साथ महिला दारोगा निकली हैं।

आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भव्य कार्यक्रम के दौरान इन्हें पद और गोपनीयता की। यह कार्यक्रम राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में आयोजित किया गया। 27 साल बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।

इससे पहले सन् 1994 में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में सब इंस्‍पेक्‍टर के पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी। जिसमें केवल 53 महिला अधिकारी ने शपथ ली थी।

Share This Article