नालंदा में राशन कार्ड बनाने को लेकर हेर-फेर, सभी ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे एसडीओ कार्यालय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के उगावां गांव में राशन कार्ड बनाने को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राशन कार्ड बनाने के नाम पर वसूली करने और दूसरों के नाम पर कार्ड बनाने को लेकर दर्जनों ग्रामीण शिकायत करने एसडीओ कार्यालय पहुंच गए।

ग्रामीणों की शिकायत है की 4  महीने पहले उनके द्वारा राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। आवदेन के बाद गांव के ही अजीत कुमार गुप्ता ने राशन कार्ड बनाने के नाम पर 2-2 हजार रुपए की मांग की। पैसे नही देने पर उन्होंने दुसरे के नाम पर राशन कार्ड बना दिया। इससे जो लाभार्थी थे उन्हें कार्ड नहीं मिल पाया। इस बात का जब उनलोगों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत बीडीओ से की मगर महीनों बीत जाने के बाद भी न राशन कार्ड को रद्द किया गया और ना ही युवक पर करवाई की गई।

इसी बात की शिकायत को लेकर गांववाले एसडीओ से युवक के उपर करवाई और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की। इस मांग को लेकर बिहार शरीफ अनुमंडल में दर्जनों लाभार्थियों ने एसडीएम से मिलकर जांच की शिकायत की है। वहीं एसडीएम बिहार शरीफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हमारे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीडीओ अस्थावां को जांच का जिम्मा दिया गया।

नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश  

Share This Article