NEWSPR डेस्क। नालंदा में नामांकन के दूसरे दिन वेन प्रखण्ड और एकंगरसराय प्रखण्ड में काफी गहमागहमी देखी गयी। दूसरे दिन यहां प्रत्याशियों ने नामांकन करवाने के बाद अपना दमखम दिखाया। एकंगरसराय प्रखण्ड के गोमहर पंचायत से मुखिया पद पर गीता देवी ने नामांकन कराया। वहीं वेन प्रखंड के आरावां पंचायत से श्यामा देवी ने नामांकन करवाया।
अरावां पंचायत से सरपंच पद के लिए चांदनी कुमारी ने नामांकन करवाया। आट पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए रूबी कुमारी ने नामांकन करवाया। नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद भी दिया।
इस दौरान गोमहर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गीता देवी ने कहा कि 10 सालों में वर्तमान मुखिया के द्वारा हमारे इलाके में पंचायत के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया गया है। इसलिए इस बार पंचायत की जनता बदलाव के मूड में दिख रही है। अगर जनता मुझे जीत का सेहरा पहनाने का काम करती है तो मैं निश्चित तौर पर पंचायत में विकास को काम पूरा करने का काम करुगी।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा