नालंदा में यातायात के नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, डीएसपी अरूण कुमार सिंह और उनकी टीम स्पीड गन के साथ सड़कों पर उतरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में अगर आप सड़कों पर कलाबाजी कर रहे हैं या फिर यातायात के नियमों का उल्लंघन तो अब सावधान हो जाएं। क्योंकि अब आपकी हर गतिविधि पर नालंदा की यातायात पुलिस अपनी पैनी नजरें गड़ाए बैठी है। रविवार को यातायात डीएसपी अरूण कुमार सिंह और उनकी टीम स्पीड गन के साथ सड़कों पर उतरी और दो पहिया व चार पहिया वाहनों की हर गतिविधि को कैद करने लगी।

हालांकि अभियान के पहले दिन ही नालंदा यातायात पुलिस अपने तकनीकी यंत्र की दक्षता में फिसड्डी साबित हो गयी। मामला तब सामने आया जब ट्रैफिक डीएसपी द्वारा स्पीड गन (वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली यंत्र) को ऑपरेट किया गया।

इस दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों की गतिविधियां डिवाइस में कैद तो हो रही थी, लेकिन ट्रैफिक प्रभारी की उंगलियां घंटों डिवाइस की स्क्रीन पर यूं ही रेंगती रही। ट्रैफिक पुलिस स्पीड गन के जरिए दूर से आ रही गाड़ी की स्पीड पता कर लेगी। यदि गाड़ी ओवर स्पीड है, तो उसके चालक को जुर्माना भरना पड़ेगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article