NEWSPR डेस्क। प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं आईजी पटना ने उपराष्ट्रपति के नालंदा परिभ्रमण के सफल ,सुचारु एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु नालंदा के डीएम, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। आयुक्त ने यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ समन्वय स्थापित कर मानक के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश नालंदा के डीएम, एसपी को दिया। विदित हो कि 7 नवंबर को महामहिम उपराष्ट्रपति नालंदा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित छठा अंतर्राष्ट्रीय धर्म -धम्म कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं एसपी नालंदा को सरकारी मानक के अनुरूप हेलीपैड की जांच अपनी उपस्थिति में भवन निर्माण विभाग से कराने का निर्देश दिया। महामहिम के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान हेलीपैड पर सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के रूट लाइन पर तथा नालंदा यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था हेतु संजुक्ता आदेश जारी करने तथा पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का स्पष्ट निर्देश देने को कहा।
कार्यक्रम स्थल नालंदा यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में अतिथियों के लिये सीटिंग प्लान बनाने तथा इस कार्य हेतु प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का निर्देश दिया । कार्यक्रम स्थल पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की ऑडिबिलिटी तथा मंच आदि की जांच कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर विद्युत की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यपालक अभियंता से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने नालंदा यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में प्रवेश हेतु पास निर्गत करने तथा उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वाहनों के सुगम परिचालन तथा सुरक्षित रखरखाव हेतु कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग स्थल बनाने तथा वाहनों की सुव्यवस्थित इंट्री एवं निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया । साथ ही ट्रैफिक प्लान बनाने तथा जनहित में सार्वजनिक करने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में नालंदा के जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।