रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में फंसा नालंदा का लाल, परिजन बेटे की वतन वापसी के लिए सरकार से लगा रहे गुहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में नालंदा का भी बेटा फंस हुआ है। बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए 21 वर्षीय छात्र राहुल कुमार यूक्रेन में फंस गया है। वहीं युद्ध की खबर जैसे ही राहुल के परिजन को मिली तब से ही घर के सभी सदस्य काफी परेशान हैं। परिजनों ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार से अपने बच्चे की वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

मालूम हो कि राहुल कुमार के पिता बढ़ई मिस्त्री अजय शर्मा सोहसराय में लकड़ी का दुकान चलाते है। कड़ी मशक्कत के बाद अपने इकलौते पुत्र को अच्छी शिक्षा देते हुये मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खरबीया भेजा था। विगत 25 नवंबर को यूक्रेन के लिए रवाना हुआ था। जहां वह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। राहुल का यह पहला वर्ष है। राहुल के पिता अजय शर्मा, मां रिंकी देवी, बहन रानी कुमारी रूस के द्वारा यूक्रेन पर किये गये हमले के बाद काफी भयभीत हैं। परिजन लगातार टीवी पर खबरों को देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बेटा राहुल से लगातार बातचीज जारी रखे हुये है।

राहुल द्वारा परिजनों को बताया गया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है और कॉलेज के बेसमेंट में करीब 300 छात्रों के साथ रहने को मजबूर है। हालांकि भारतीय दूतावास की ओर से फिलहाल इससे कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है। जिसके बाद से परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनके पुत्र को वापस भारत लाने में सरकार मदद करें। हालांकि रूस के द्वारा बमबाजी को बंद कर देने के बाद फिर से पढ़ाई पूरी करने के लिये वापस यूक्रेन भेजेंगे। वहीं छात्र राहुल ने भी मीडिया से बात कर अपनी वर्तमान स्थिति को बताया कि किस तरह वह और बाकी छात्र कॉलेज के बेसमेंट में रह रहे है। और सरकार से मदद की गुहार लगाया और वतन वापसी का इंतजाम करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article