प्रधानमंत्री ने की “मन की बात”! बोले- महामारी खत्म नहीं हुई, कृपया टीका लगवाइये

Patna Desk

NEWSPR/DESK : पीएम मोदी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को देशवासियों को साथ मन की बात कार्यक्रम के तहत संबोधित किया। 27 जून को पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम पूरी तरह से कोरोना वैक्सीनेशन और ओलंपिक खेलों को समर्पित रहा। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच बैठी भ्रांतियों और अफवाहों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैज्ञानिकों ने लंबे समय तक शोध के पश्चात इसको तैयार किया है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से डर से छुटकारा पाने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कृपया डर से छुटकारा पाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों को बुखार हो सकता है लेकिन वो बहुत हल्का होता है। बुखार का प्रभाव भी कुछ ही घंटों तक होता है। पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से बचने की कोशिश करना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि वे कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं तो अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को खतरे में डाल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने दुलारिया गांव के ग्रामीणों से बातचीत की
लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतुल जिला स्थित दुलारिया गांव के लोगों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान भी किया। पीएम मोदी ने दुलारिया गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ग्रामीणों को टीके के डर से छुटकारा पाने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत में कई गांव वैसे हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है।

पीएम ने अफवाह फैलाने वालों से बचके रहने को कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले फैलता रहेंगे लेकिन आपको अपनी जान बचानी है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि वे इस भ्रम में ना रहें कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है। ये नई तरह की बीमारी है। वायरस अपना रूप बदलता रहता है। उन्होने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए जिन्होंने लंबे रिसर्च के बाद टीका विकसित किया है। हमें टीका लगवाना चाहिए।

भारत में अब तक 40 करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट
पीएम ने कहा कि सभी देशवासी कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारा संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में हमने मिलकर कई मील के पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हमारे देश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। पीएम मोदी का इशारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और नागरिकों के कोरोना टेस्ट की ओर था। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है।

राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में जारी फ्री वैक्सीनेशन
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों तक फ्री वैक्सीनेशन अभियान के तहत 31 करोड़, 51 लाख 43 हजार 490 से अधिक वैक्सीन डोज की आपूर्ति की है। बता दें कि इस महीने सात जून को प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाया जायेगा। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आयु वर्ग की सीमा समाप्त कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 50 हजार 40 नये मरीज मिले हैं। इस दरम्यान 57 हजार 944 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 1 हजार 258 लोगों की मौत हो गई।

Share This Article