पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया। उन्होंने पटना में अंतिम सांस ली है। बता दें कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह बिग अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहां उनका निधन हो गया। नरेंद्र सिंह के निधन से पूरे राज्य में मातम छाया है। बता दें कि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं। उनके निधन की खबर से मूल जमुई जिले में भी शोक की लहर है. नरेंद्र सिंह लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका पटना के एक निजी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा है।

बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके थे। जमुई से आने वाले नरेंद्र सिंह लालू प्रसाद के बचपन के दोस्त थे। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी करीबी माने जाते थे। उनके निधन से कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. नरेंद्र सिंह ने बिहार में कई विभागों में मंत्री पद संभाला था और राज्य सहित राजपूत समुदाय की राजनीति में उनका विशेष प्रभाव था।

Share This Article