नरकटियागंज: नाराज मरीजों ने की जमकर नारेबाजी, कोरोना जांच में हो रही है लापरवाही

Sanjeev Shrivastava


चंदन गोयल, नरकटियागंज

नरकटियागंज: अनुमंडलीय अस्पताल की भारी लापरवाही सामने आयी है। प्राप्त खबर के अनुसार अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच नहीं हो रही है। अस्पताल में कोरोना बीमारी के लक्षण वाले मरीज दो दिन से भटक रहे हैं।

नगर के एक मरीज ने बताया कि वृहस्पतिवार के दिन 12 बजे से ही वह अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अस्प्तालकर्मी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। मरीज ने बताया कि सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है। सर्दी, खांसी और बुखार भी है। पूरे परिवार के कोरोना की जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे हैं। मरीज कोरोना जांच कराने के लिए इधर उधर भटक रहे है लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। नाराज मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

Share This Article