अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Patna Desk

सरकारी जमीन से हटा अतिक्रमण : नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में सरकारी अतिक्रमण जमीन को कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जमीन को खाली कराया। इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर लाठियां भी चटकाई जिससे विरोध कर रहे अतिक्रमणकारी मौके से फरार हो गए।
प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों ने की रोड़ेबाजी : बता दे कि एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे SDPO, DCLR, CO के साथ अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी को रोकते हुए कहा की प्रशाशन के तरफ से पहले इसकी सूचना नही दी गई और किसी रसूखदार के इशारे में आकर पिछले 50 वर्षो से इस भूमि पर रह रहे लोगों को जबरन हटाया जा रहा है । ऐसे में हमलोग जेसीबी नही जाने देंगे और हाथों में लाठी डंडे से लैश होकर जमकर विरोध किया गया और जेसीबी पर रोड़ेबाजी भी की।
पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर बरसाई लाठी : रोड़ेबाजी के बाद प्रशाशन ने कड़ी रुख अपनाते हुए कुछ लोगों पर लाठियां बरसाना चालू कर दिया। इस कार्रवाई में जेसीबी चालक के हाथ पर रोड़े लग जाने से हाथ खून से लथपथ हो गया। वही, अंचलाधिकारी के हाथ पर हल्का चोट आने की बात बताई जा रही है। फिलहाल मामले को पुलिस ने नियंत्रण में करते हुए अतिक्रमण मुक्त में जुटी है।
नशे में चूर दिखे नगर परिषद सिटी मैनेजर : इस पूरे प्रकरण में नगर परिषद सिटी मैनेजर विनय रंजन ने पावर के नशे में चूर दिखे। अतिक्रमण हटाने के दौरान पूरे फॉर्म में दिखे सिटी मैनेजर ने ना सिर्फ लोगों और महिलाओं को गंदी गंदी गालियां दी, बल्कि एक बुजुर्ग को पकड़कर उसे बुरी तरह पीटते भी दिखे। मौके पर घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एसडीएम घंटो गाड़ी में ही बैठकर पल पल की जानकारी देती रही और इनके ईशारे पर सैकड़ो गरीब की पिटाई होती रही।

Share This Article