खगड़िया में सदर विधायक ने नशा के खिलाफ खोला मोर्चा, नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में नशा मुक्ति अभियान के तहत सदर विधायक छत्रपति यादव के साथ महागठबंधन की टीम ने रविवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि अपने 10 महीने के कार्यकाल में अध्ययन के दौरान पता चला कि खगड़िया के जिला बनने के 40 वर्षों बाद भी खगड़िया का विकास अब तक सही रूप में नहीं हो पाया है।

खगड़िया में हाल के दिनों पर गौर किया तो पता चला युवाओं, किशोरों एवं बच्चों में नशा का प्रचलन काफी जोरों पर है जिसमें वह शराब, स्मैक का सेवन करते हैं। इसका शिकार ये सारे बच्चे हो रहे हैं। नीतीश सरकार द्वारा नशाबंदी के बावजूद पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे शराब और स्मैक का धंधा सफेदपोश लोगों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि जब तक नशाखोरी बंद नहीँ होता है। तबतक हमारा अभियान जारी रहेगा। उन्होंने खगड़िया स्टेशन रोड सहित शहर के कई सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों का रखरखाव नगर परिषद के अधीन है लेकिननगर परिषद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर दूसरे पर दोष मढ़कर अपनी राजनीति रोटी सेक रहे हैं।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article