बिहार खेल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन, शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान पर होगी चर्चा

Patna Desk

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर में 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान से जुड़े शिक्षाविद, नीति निर्माता और खेल विशेषज्ञ शामिल होंगे। कॉन्क्लेव का उद्घाटन 20 मार्च को सुबह 10:15 बजे होगा।विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सत्रदोपहर 12 बजे, कीनोट स्पीकर मेजर जनरल एस. एन. मुखर्जी (पूर्व कुलपति, एलएनआईपीई, ग्वालियर) “फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंसेज में उभरते पाठ्यक्रमों” विषय पर चर्चा करेंगे, जिसमें बीएसयूआर (BSUR) से संबंधित संदर्भ भी शामिल होगा।इसके बाद, पहले तकनीकी सत्र में प्रमुख वक्ताओं के रूप में डॉ. ललित शर्मा (प्रोफेसर, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी) और डॉ. विक्रम सिंह (प्रोफेसर, बीएचयू) भाग लेंगे।21 मार्च को छठे तकनीकी सत्र का नेतृत्व रोशन कुमार (हेड ऑफ ऑपरेशंस, एसपीएएबी, पटना) करेंगे।

वे “समकालीन खेल विज्ञान आवश्यकताओं को पूरा करने और एक मजबूत परफॉर्मेंस एनालिसिस इकोसिस्टम विकसित करने” पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके बाद, शाम 4:15 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति शिशिर सिन्हा समापन संबोधन देंगे।

बिहार खेल विश्वविद्यालय को AIU सदस्यता- भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के आवेदन पर विचार किया है और इसे 1 अप्रैल से पूर्वी क्षेत्र में लागू किया जाएगा। यह निर्णय AIU की आम सभा द्वारा 14 नवंबर 2009 को 84वीं वार्षिक बैठक में अनुमोदित किया गया था।इस कॉन्क्लेव के माध्यम से शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के क्षेत्र में नए आयामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे खेल शिक्षा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share This Article