NEWS PR डेस्क। National Daughters Day 2021 यह दिन खासकर बेटियों के लिए हैं। मां-बाप अपनी ऐसी बेटियों के लिए खुश होते हैं। जिन्होंने बेटी होकर कुछ अलग करके दिखाया है और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है डॉटर्स डे उन्हीं के लिए मनाया जाता है।
इस बार बेटियों ने कर दिया ये कमाल : 24 सितंबर को UPSC 2020 का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें दूसरे और तीसरे स्थान पर देश की बेटियों ने कब्जा जमाया है। जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हांसिल की है। तीसरे स्थान पर अंकिता जैन हैं। दोनों छात्रा मध्यप्रदेश की रहनेवाली हैं। यूपीएससी की परीक्षा में दोनों ने दूसरा और तीसरा स्थान लाकर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। यही नहीं टॉप 10 में 5, जबकि टॉप 25 में 12 महिलाएं शामिल हैं। इससे साफ जाहिर है कि शिक्षा-दीक्षा अगर अच्छे से की जाए तो वह हर मुश्किल को पार कर के माता पिता का नाम रोशन कर सकती है। वैसे बेटियों के लिये एक दिन सेलिब्रेट करना संभव नहीं है। फिर भी यह एक दिन बनाया गया है। इस दिन बेटियों के लिये विशेष रुप से सेलिब्रेट किया जाता है।
National Daughters Day 2021: राष्ट्रीय बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है?
समाज में बेटियों को बराबर का अधिकार और सम्मान मिले दहेज और अन्य कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके। महिलाओं के साथ जो अत्याचार उत्पीड़न होते हैं उनको भी रोका जा सके। महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है। महिलाओं के हौसले बुलंद करने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है।
बिटिया दिवस कब मनाया जाता है ? (When is the daughter’s day celebrated?)
हर देश में बिटिया दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है। हर साल भारत में बिटिया दिवस सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी अन्य देशों में से हैं जो 27 सितंबर को बेटियों का दिन मनाएंगे। कुछ देशों में बिटिया दिवस 25 सितंबर को भी मनाया जाता है, जबकि अन्य देश 1 अक्टूबर को बिटिया दिवस मनाते हैं। बिटिया दिवस कब मनाया जाना शुरू हुआ, इसका कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन विश्व/अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है।
बिटिया दिवस कैसे मनाया जाता है ? (How We Do Celebrate Daughter’s Day?) इस दिन माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य परिवार के बच्चों को उपहार देने, उन्हें अच्छा भोजन देने या उनके साथ गुणवत्ता का समय बिताने के लिए विशेष महसूस कराते हैं। उन्हें बताएं कि वे लड़कों से कम नहीं हैं और समान रूप से प्यार और सम्मान करते हैं। अपनी इच्छाओं पर अंकुश लगाने के बजाय, उन्हें अपने सपनों को आगे बढ़ाने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें।