NEWSPR डेस्क। अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 10 बेंच बनाए गए हैं। यहां न्यायिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। जो तमाम तरह के सुलहनिय वाद को सुनेंगे। इन मामलों के अलावा बैंकों के ऋण, टेलीफोन संबंधी मामले, वैवाहिक मामलों के अलावे कई तरह के मामलों की सुनवाई कर उसका निपटारा किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही था। इस मौके पर बैंकिंग इलेक्ट्रिसिटी लेबर एक्ट सहित विभिन्न केसों की सुनवाई के लिए कई पीठ का गठन किया गया है। वहीं उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को परस्पर समझौतों के आधार पर त्वरित न्याय मिलता है। लंबित मुकदमों में कमी भी आती है।
जिला जज ने कहा कि इससे आपसी सद्भाव कायम रहता है। लोक अदालत में निष्पादित मुकदमों की अपील नहीं होती है। कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रसाद ने किया।
अररिया संवाददाता रविराज