भागलपुर में वर्ष 2025 की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भव्य रूप से किया गया इस विशेष अवसर पर कुल 24 बेंचों का गठन किया गया, जिनमें से 17 बेंच भागलपुर, 2 बेंच कहलगांव और 5 बेंच नवगछिया में स्थापित किए गए इस लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है लोक अदालत का उद्घाटन समारोह भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई दीप प्रज्वलन का कार्य भागलपुर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और माननीय न्यायाधीश आर.एन.एस. पांडे के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस दौरान न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही इस लोक अदालत में पारिवारिक विवादों, बैंक ऋणों, मोटर दुर्घटना दावों, बिजली-पानी बिल से जुड़े मामलों, चेक बाउंस केस, भूमि विवाद और अन्य दीवानी एवं आपराधिक मामलों का निपटारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है.
लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क और समय की बर्बादी के न्यायिक समाधान प्राप्त होता हैउद्घाटन समारोह के दौरान तीसरी मंजिल पर आरओ जल व्यवस्था का भी उद्घाटन किया गया, जिससे न्यायालय आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित हो सके। यह पहल नागरिक सुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है लोक अदालत में शामिल पक्षों ने समाधान प्रक्रिया से संतुष्टि जताई और न्यायपालिका के इस प्रयास की सराहना की। न्यायाधीशों ने भी लोगों से अपील की कि वे अपने छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने के लिए लोक अदालत जैसे मंचों का लाभ उठाएं भागलपुर जिले में लोक अदालत की यह पहल न सिर्फ न्याय प्रणाली को सुलभ बनाने की दिशा में कारगर है, बल्कि इससे लोगों में न्याय के प्रति विश्वास भी और मजबूत होता है।