NEWSPR डेस्क। अरवल में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी के निर्देश में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विषय ” मीडिया से कौन नहीं डरता” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस ने की।
परिचर्चा में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी डॉक्टर किशोर आनंद एवं जिले के सभी पत्रकार गण शामिल थे। इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने अपना अपना विचार व्यक्त किय। उप विकास आयुक्त द्वारा “मीडिया से कौन नहीं डरता” इस विषय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और इस अवसर पर मीडिया के स्वतंत्रता और इसकी आजादी और बदलते स्वरूप की चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा कहा गया कि शुरुआत से मीडिया के बढ़ते प्रभाव और संभावना को देखते हुए उसे लोकतंत्र के चौथा स्तंभ में देखा जाने लगा।
मीडिया सरकार और जनता के बीच संवाद का माध्यम बनता है। जनता के लिए सरकार की जवाबदेही भी तय करती है इसलिए मीडिया को बिना भय एवं पक्षपात के पत्रकारिता करनी चाहिए। परिचर्चा में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस पर चर्चा में पत्रकार चंद्र भूषण कुमार, मो. मोजाहिद हुसैन, आजाद खान मृतुंजय कुमार उपेंद्र कुमार अमरेश कुमार अमर, पंकज मिश्रा, राजू कुमार, प्रवीण कुमार मिश्रा, आदि के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट