National Sports Day 2022: विद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने लगाई दौड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपूर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं दौड़ मध्य विद्यालय गनौरा बाधरपुर से प्रारंभ होकर उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर के समीप संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने ढाई किलोमीटर जबकि छात्राओं ने दिग्घी चौक से मध्य विद्यालय मनोहरपुर तक करीब दो किलोमीटर की दौड़ लगाई।

इस क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का मध्य विद्यालय गनौरा बाधरपुर के प्रधानाध्यापक ओज कुमार सिंह, खेल शिक्षक जितेंद्र मनी राकेश और शिक्षक कपिलदेव मंडल ने भूतनाथ चौक पर सिटी बजाकर विधिवत् शुभारंभ किया। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में दौड़ लगाने वाले बालक और बालिका वर्ग से सैकड़ों बच्चों के बीच से अव्वल आने वाले टॉप टेन धावकों का चयन किया गया। टॉप टेन में जगह बनाने वाले सभी धावकों को प्रधानाध्यापक अजीत प्रसाद पाल और वरीय शिक्षक सियाराम दास ने मेडल पहनकर उनका उत्साहवर्धन किया।

पुरस्कार वितरण के दौरान मौके पर शिक्षक दिनेश रजक, प्रणव कुमार मिश्रा, वशिष्ठ बाबू, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, रविन्द्र कुमार और शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सकीना खातून मौजूद थी। वहीं इस प्रतियोगिता में सुनील कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार निर्णायक की भूमिका में थे। इसी दरमियान दर्जनों की संख्या में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में खुद की हिस्सेदारी की मांग को लेकर खेल शिक्षक जितेंद्र मनी राकेश का हाथ पकड़कर उनका सांकेतिक घेराव कर लिया।

खेल शिक्षक भी बच्चों के समक्ष भावुक हो गए और उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर के प्रधानाध्यापक अजीत प्रसाद पाल से इन बच्चों का अलग से दौड़ प्रतियोगिता कराने का अनुरोध किया। जिसके पश्चात प्रधानाध्यापक ने इसकी अनुमति दी और विद्यालय परिसर में ही इन बच्चों ने 100 मीटर की दौड़ लगाई। 100 मीटर की दौड़  में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article