National throwball championship 2022: बिहार से चयनित 12 पुरुष-महिला प्रतियोगी पुष्कर के लिए रवाना, मंत्री नितिन नवीन ने दी शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजस्थान में राजस्थान थ्रोबॉल संघ द्वारा 45वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। ये आयोजन आगामी 25 से 27 जून 2022 तक पुष्कर में होगा। इसके लिए राज्य के सीनियर पुरुष महिला थ्रोबॉल टीम का चयन किया गया है। जिसमें बिहार के 12 सीनियर पुरुष एवं 12 महिला थ्रोबॉल का सेलेक्शन किया गया है। जो कि थ्रोबॉल प्रतियोगिता में खेलने आज पटना से पुष्कर के लिए रवाना हो गए हैं।

इस अवसर पर राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, संघ के उपाध्यक्ष आनंद प्रसाद , कुम्हरार के विद्यायक अरुण कुमार सिन्हा ,भाजयुमो के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा सहित राज्य संघ के अन्य पदाधिकारी ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए सभी को आज विदा किया है। चयनित टीम पटना से राजस्थान के लिए रवाना हो गई है।

वहीं चयनित टीम में सीनियर पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के नाम राजेश कुमार (कप्तान), शशि कुमार , मनोज कुमार , राहुल कुमार , निशांत कुमार झा ,इन्द्रलेश कुमार , आनंद कुमार , मो. काबिज़ , राहुल कुमार , धीरज कुमार , वीरेंदर कुमार , रंजन राज है। जिनके  मैनेजर – सुमित श्रीवास्तव और कोच – रवि शंकर कुमार होंगे।

वहीं महिला वर्ग के खिलाड़ियों का नाम ज्योति कुमारी ( कप्तान ) , प्रिया कुमारी , स्मिता कुमारी , पूजा कुमारी अनन्या कुमारी , इशिका कुमारी , सुनान्ध्या कुमारी, शालू कुमारी , पुष्पांजलि कुमारी , प्रिती कुमारी, हर्षिता कुमारी एवं सुनीता कुमारी शामिल हैं। जिनकी मैनेजर – प्रीति प्रियंका और कोच – नेहा कुमारी होंगी।

Share This Article