सीटू यादव हत्याकांड मामले के कुख्यात 25 हजार के इनामी आरोपी को नौगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र के निवासी सीटू यादव हत्याकांड मामले के कुख्यात 25 हजार के इनामी आरोपी को नौगछिया पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है नवगछिया एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि 29 नवंबर 2023 को नदी थाना क्षेत्र के दियारा स्थित शबनम यादव के बासा के पास कुख्यात अपराधी शबनम यादव व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इकट्ठा होकर लूटपाट एवं बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य छोटे- बड़े हथियार से लैस होकर योजना बनाते हुए 8 अपराधियों में दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था इस संबंध में नदी थाना में विभिन्न धाराओं में आठ लोगों को नामजद बनाते हुए केस दर्ज किया गया था आगे बताया कि इस मामले कुल 6 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं कांड में फरार चल रहे अन्य वंचित दो अभियुक्त पप्पू यादव सहित के विरुद्ध फरारी रोल समर्पित की गई। फरार आरोपियों के लिए बनाई गई SIT टीम — फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए SIT टीम का गठन किया गया।

गठित एसआईटी के टीम ने आरोपी नदी थाना क्षेत्र निवासी मदन मोहन के पुत्र पप्पू यादव को बेलोरा दियारा स्थित महलेया घाट के पास दिनेश यादव के बासा पर से दो अवैध हथियार एवं आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव का है अपराधिक इतिहास — नवगछिया एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव का अपराधी की इतिहास रहा है 6 अप्रैल 2023 को नदी थाना क्षेत्र के दोडिया में हुए तो दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग की घटना का अंजाम देने की भी बात स्वीकार किया है इस संबंध में नदी थाना में कांड किया गया था पुलिस के स्वीकृति बयान में बताया कि 13 अगस्त 2024 को सीटू यादव को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोलीमार हत्या कर दी थी इधर, पुलिस ने गिरफ्तार कुख्यात अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Share This Article