NEWSPR डेस्क। भागलपुर के माधोपुर में रहने वाली महिला रिंकू देवी की रंनुचक गांव के पास नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतिका समेत अन्य 5 लोग टीन के बने नाव से नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नदी में नाव पलट गई। जिससे सभी लोग डूबने लगे, वहीं खेत मे काम कर रहे लोगों की नजर जब पड़ी तो आनन फानन में स्थानीय लोगों ने काफी मस्सकत से पांच लोगों को निकालने में सफलता पाई। बता दें कि मृतका महिला का पति काफी समय से जेल में बंद है। वह अकेले ही बच्चों का भरन पोषण किया करती थी।
नाव समेत रिंकू देवी का कोई आता पता नही चला। स्थानीय गोताखोर काफी देर तक नदी में खोजबीन करते रहे। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंचे एस डी आर एफ की टीम ने करीब आधे घंटे में शव को निकाला। मृतिका के साथ नदी पार कर रही रानी देवी ने बताया कि सभी लोग टीन के बने नाव से नदी पार कर दियारा स्थित खेत मे टमाटर लगाने के जा रहे थे तभी नाव पलट गई।
मृतिका के पति बीते करीब एक वर्षों से जेल में बंद है। वहीं मृतिका रिंकू देवी किसी तरह मजदूरी कर घर चलाती थी। मृतिका के बच्चों समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्यामानंद सिंह संवाददाता भागलपुर