दरभंगा: कुशेश्वर स्थान में नाव पलटने से 12 लोग डूबे, 10 ने तैर कर बचाई अपनी जान, 2 लापता लोगों की खोजबीन जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में नाव पलटने से 12 लोग डूबने लगे। आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए भागे। वहीं 10 लोगों ने जैसे तैसे तैरते हुए अपनी जान बचा ली और सुरक्षि निकल गए। फिलहाल 2 लोग लापता हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है। नाव पर ज्यादा छात्र सवार थे जो इंटर के परीक्षा देने के लिए कुशेश्वरस्थान आ रहे थे।

बता दें कि इस नाव पर ज्यादातर छात्र सवार थे जो परीक्षा देने आ रहे थे। कुशेश्वरस्थान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लापता की खोजबीन में जुटी है। उनकी खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

बताया जा रहा कि कुशेश्वरस्थान इलाके के कोनिया गांव के पास कमला नदी में नाव डूबन से यह हादसा हुआ। नाव पर करीब 12 लोग सवार थे जिसमें से 10 लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई लेकिन दो लोग अब भी लापता है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वही आनन फानन में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

Share This Article