नवादा के अकबरपुर प्रखंड में छिटपुट छटना के साथ बुधवार को मतदान संपन्न, कई गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को 301 बूथों पर चुनाव संपन्न हो गया। 2 मतदान केंद्रों पर देर शाम तक चुनाव कराया गया। हालांकि देर शाम संपन्न मतदान में कुल 57 प्रतिशत मतदान किया गया। अकबरपुर के विभिन्न बूतों पर 90073 पुरुष और 81 283 महिला मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। हालांकि इस दौरान कई महिला सहित 22 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विभिन्न मतदान केंद्रों पर बोगस वोट करने व बूथ पर हुड़दंग करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 19 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ये कर्रवाई की गई है।

अकबरपुर के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के बचाव के लिए टीकाकरण का विशेष व्यवस्था किया गया था जिसमें प्रखंड क्षेत्र में हजारों की संख्या में मतदाताओं ने टीकाकरण लगवाया। 19 पंचायतों वाले इस प्रखंड में तीन जिला परिषद, 19 मुखिया, 19 सरपंच, 27 पंचायत समिति, 257 वार्ड व 257 पंच पद के लिये वोट डाले गये हैं। बुधवार को इन पदों के लिये सुबह 7 बजे से मतदान की प्रारंभ हुई थी। सुबह से ही मत डालने के लिये वोटर्स की भीड़ देखी गई।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article