NEWSPR डेस्क। नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल गांव में सौ के संख्या में रहे शराब कारोबारियों के समर्थकों ने छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर किया हमला कर दिया, जिसमे चार पुलिस कर्मी की जख्मी होने की सूचना है । बताया जाता है कि नवादा जिला प्रशासन के आदेशानुसार मध्यनिषेध के लिए एक टीम को हिसुआ प्रखंड में बढ़ते शराब के गोरखधंधा एवं बालू माफियाओं पर रोक थाम के लिए लगाया गया है। हिसुआ थाना के सहयोग लेकर मद्यनिषेध को लेकर एक नंबर टीम एवं एएसआई निलेश कुमार भी अपने दल- बल के साथ निकल गए । जैसे ही पुलिस बुधौल गांव पहुंची, तो गांव के लोग पुलिस को देखते ही उग्र हो गए और गांव वाले लोग ने लाठी डंडे तथा लोहे के रड से मारने लगा. जिसमे मद्यनिषेध एक नंबर टीम में शामिल हवलदार रामरतन प्रसाद यादव को कंधे पर चोट लगा है और खींच कर वर्दी भी फाड़ दिया है।
सिपाही अनिल कुमार सिंह का बाया हाथ में चोट लगा है वहीं ड्राइवर विपुल कुमार को बाया हाथ में काफी चोट लगा है। इस घटना में सिपाही अनिल कुमार पर भी लोहे के रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया है। चारो पुलिसकर्मी को हिसुआ समुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। एसआई निलेश कुमार ने दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिसुआ थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोग से पूछताछ किया जा रहा है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट