नवादा में ग्रामता पूजा में शामिल होने गए युवक की हत्या, बदमाशों ने बोरे में बंद कर जंगल में फेंका शव

Patna Desk
नवादा में जंगल में बोरे में बंद युवक का मिला शव, जानकारी मिलने के बाद रोते-विलखते परिजन

NEWSPR डेस्क। नवादा में दिल दहलाने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां ग्रामता पूजा में शामिल होने गए एक युवक की हत्या कर शव को बोरा में बंदकर जंगल में फेंक दिया । बताते चलें कि सिरदला थाना क्षेत्र के उपरडीह पंचायत के भटबिगहा निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार चौधरी की हत्या कर शव को एक बोरा में बन्द कर घने जंगल में फेंक दिया । काफी खोजबीन के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि बुधवार को ग्रामता पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगाही बाबा की पूजा के लिए लगाही डैम केवाल अवस्थित गया था। वहां बकरे की बली पड़ता है और वहां उपरडीह, भटबीघा, रतन पुर, और भालूआही, शाहपुर आदि गांव में सार्वजनिक चंदा कर हर वर्ष सगाही बाबा के भिंड पर पूजा अर्चना होती है । कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी लोग लौट गए थे ,लेकिन 30 वर्षीय सुशील कुमार चौधरी घर नहीं लौटा। घर वाले कार्यक्रम में गए लोगों से जानकारी प्राप्त किया। गुरुवार को केवाल जंगल में स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन किया। पुनः शुक्रवार को जयप्रकाश नगर मुसहरी टोला एवं सटे जंगल खोजबीन किया, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। पुनः शनिवार को सगही डैम से सटे कोसुम्हा तरी जंगल में नाला के समीप से एक यूरिया के बोरा में पैर बंधा हुआ हुआ शव पाया गया है।

मृतक की मां ने बताया कि शुक्रवार को घर के नम्बर पर फोन किया था कि कोस्महा के जंगल में रास्ता भुला गए हैं, जिसके बाद मोबाइल बन्द हो गया था। आशंका जताया जा रहा है कि जंगल में मोबाइल छीनकर उसकी हत्या कर दिया गया है।सूचना पर सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एसअाई गोविंद प्रसाद सिंह ने पुलिस के साथ जंगल में पड़ा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। बताया जाता है मृतक का पत्नी एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मृतक को दो छोटा -छोटा बच्चा है ,जिसके सर से माता- पिता दोनों का साया उठ गया है। हत्या के कारणों एवं हत्या के शामिल लोगो की पहचान के लिए पुलिस जुट गई है। मृतक के भाई ने बताया कि पूजा होने के बाद सुशील कुमार चौधरी से कुछ लोग बकझक किया था। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article