NEWSPR डेस्क। नवादा : जिले के रोह प्रखंड पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है । इस क्रम में दोनों जिला परिषद के परिणाम घोषित कर दिया गया है । रोह पूर्वी से विनीता मेहता ने बाजी मारी है । उन्होंने इंदू कुमारी को पराजित कर चुनाव जीता है। विजयी विनीता मेहता को 9351 व इंदू को 5478 मतों से संतोष करना पड़ा । इस प्रकार 3873 मतों से विनीता मेहता को जीत मिली है ।
रोह पश्चिमी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है । इस सीट से राजद समर्थित विद्याभूषण केवट ने चुनाव को अपने पक्ष में किया है । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांति देवी को 4345 मतों से पराजित किया । केवट को 13298 मत व कांति देवी को 8953 मत प्राप्त हुआ ।
निर्वाची पदाधिकारी रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने दोनों विजेता को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। इस प्रकार जिले के सभी 25 जिला परिषद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है । इसके साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जोङ-तोङ की राजनीति आरंभ हो गयी है ।
मुखिया पद पर इन्होंने चखा जीत का स्वाद:-
मुखिया पद के अबतक घोषित चुनाव परिणाम में
ओहारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनिता देवी जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रही है ।
नजरडीह पंचायत में निवर्तमान मुखिया अशोक रजक दुबारा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे ।
कुंज पंचायत से करिश्मा कुमारी ने पहली बार जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है ।
मरूई पंचायत से मुटुरवा देवी दुबारा चुनाव जीतने में सफल रही है ।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट