NEWSPR डेस्क। रजौली थाना परिसर में डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय के सामने अनुमण्डल क्षेत्र के सभी सातों थानों के चौकीदारों ने परेड किया। डीएसपी ने बताया कि विगत दिनों जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।अनुमण्डल के सभी सात थाने रजौली, सिरदला, मेसकौर, सीतामढ़ी,नरहट, अकबरपुर व गोबिंदपुर क्षेत्र के चौकीदारों को शराबबंदी को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया।डीएसपी ने बताया कि सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों के नेतृत्व में चौकीदार परेड नियमित रूप से कराई जाती है।
वहीं सूबे में शराब से होने वाली मौतों को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। परेड में शामिल सभी चौकीदारों को शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन व सेवन से सम्बंधित सूचना थाना के वरीय पदाधिकारी अथवा थानाध्यक्ष को देने की बात कही गई है। चूंकि अनुमण्डल क्षेत्र के हरएक गांव में चौकीदार नियुक्त हैं। साथ ही चौकीदार पुलिस के प्राथमिक सूचना तंत्र होते हैं। इसलिए सभी चौकीदारों को अपने-अपने गांव में शराबबंदी को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। किसी भी हाल में क्षेत्र में शराब निर्माण, परिवहन, बिक्री व सेवन नहीं होने देने को कहा गया।
बताते चलें कि अब तक गोपालगंज में 18 एवं पश्चिमी चंपारण में 16 व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है।जिसमें दो थानेदार व दो चौकीदार को निलंबित भी किया गया है।चौकीदार परेड के मौके पर अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह,रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी,सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अलावे अन्य थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट