नवादा में राज्यस्तरीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ी का शव बरामद, फूटी हुई है दोनों आंखे, शरिर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान, पुलिस बता रही- डूबने से गई जान, परजिन बता रहे हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क । नवादा में राज्यस्तरीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ी का शव मिला है। वो कादिरगंज ओपी क्षेत्र के दलदलहा निवासी विजय चौहान का 18 वर्षीय पुत्र अंशु राज है। मिल रही जानकारी के अनुसार उसके दोनों आंखें फूटी हुई है। शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं। उसकी बहन मीरा कुमारी भी अंतरराष्ट्रीय शूटर रह चुकी हैं और वह नालंदा जिले के कल्याण बिगहा स्थित शूटिंग रेंज ट्रेनिंग सेंटर की प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं।

कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पचंबा रोड स्थित टिकुलिया मोड़ के पास आहर से अंशु का शव बरामद किया गया है। वो पार्ट वन का छात्र था। उसकी परीक्षा चार अक्तूबर से होनेवाली है. शुक्रवार की सुबह घर से एडमिट कार्ड लाने कॉलेज के लिए निकला। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद रिसीव नहीं होने से परिजनों में चिंता बढ़ गयी। इसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुट गये। इस बीच, पचंबा रोड स्थित टिकुलिया मोड़ से गांव जाने वाले रास्ते की बगल में एक आहर के समीप उसकी साइकिल व कपड़े मिले।

उस कपड़े में मोबाइल भी रखा था, जो रिंग हो रहा था। अनहोनी की आशंका पर परिजन आसपास बेचैनी से खोजने लगे। इस दौरान शुक्रवार की ही शाम में उसका शव आहर में मिला. उसके शरीर के कई अंग क्षत-विक्षत थे. उसकी आंखें फूटी हुई थीं. चेहरे पर जख्म के निशान पाये गये. परिजन उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं, इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली, तो ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। परिजनों का कहना है कि जांच की मांग करने पर पुलिस ने उन्हे पीटा है। साथ ही देर रात बिना परिजन की मर्जी से छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले आयी । परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी मौजूदगी के बिना ही पोस्टमार्टम कराया गया।

वहीं, दूसरे दिन शनिवार की दोपहर तक परिजन पोस्टमार्टम हाउस के समीप शव लेने से इन्कार करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच को लेकर अड़े रहे। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर गये। इधर, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने इस घटना को लेकर कहा कि छात्र की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस पर परिजनों ने मारपीट का गलत आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article