भागलपुर में नवरात्री की धूम: नवरंग कार्यक्रम के तहत डांडिया नृत्य का आयोजन, कार्यक्रम में लगा माता रानी का जयकारा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नवरात्री बड़ी ही धूम धाम से मनाई जा रही। कोरोना काल के बाद इस बार दुर्गा पूजा का माहौल ही जलवा बिखेरते दिख रहा। इसी कड़ी में कई संस्थानों ने मिलकर डांडिया नृत्य का आयोजन किया। रोटरी विक्रमशिला, रोटरी विक्रमशिला पिंक एवं इनरव्हील विक्रमशिला  प्रज्ञा द्वारा संयुक्त रूप से नवरात्रा कार्यक्रम “नवरंग” का आयोजन होटल चिन्मय इन में किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शंख- घंटाध्वनि के साथ मातारानी की आरती से किया गया।

वहीं हलवा भोग लगाकर सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। फिर “ताल नृत्य संस्थान” द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, रोटरी विक्रमशिला के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद,  सचिव बिजय आनंद, विक्रमशिला पिंक की चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी,पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी,,सचिव प्रीति पांडे एवं डॉ अंजू तुरियार द्वारा दीप प्रज्वलन कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम शुरू किया गया। सभी ने मातारानी से इस महामारी जल्द उबरने, सबके स्वस्थ रहने एवं विश्वशांति के लिए प्रार्थना की। अमित आनंद ने कहा कि जो भी चीज समाज को नुकसान पहुंचाएं वो हमारा शत्रु है और दुर्गा पूजा उन शत्रुओं पर विजय पाने की प्रेरणा देता है।

अतिथियों का स्वागत उन्हें टीका लगाकर, चुनरी पहनाकर, मातारानी की मूर्ति एवं तुलसी का पौधा भेंट स्वरुप देकर किया गया। फिर”ताल नृत्य संस्थान” के कलाकारों द्वारा बिहार प्रसिद्ध का लोकनृत्य “झिझिया”, बंगाल का प्रसिद्ध “दूधुची (माता की धुना आरती) नृत्य एवं गुजरात के”डांडिया” की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसने सबको मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा युवाओं के लिए दुर्गा पूजा से संबंधित प्रश्नोत्तरी,म्यूजिकल चेयर,सदस्यों के लिए बेस्ट आरती थाली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी ने मिलकर डांडिया के गीतों पर जमकर डांडिया खेला और नवरात्रा का उत्सव मनाया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही कार्यक्रम में बेस्ट जोड़ी, डांडिया क्वीन  में मनीषा केसन, रोशनी, देवजानी सरकार, वंदना चतुरवेदी को, बेस्ट परंपरागत परिधान केटेगरी एवं  बेस्ट आरती थाली  decoration में  संजीता साह को भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. “ताल नृत्य संस्थान” की निदेशक श्वेता भारती को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नवरात्र स्पेशल व्यंजन एवं व्रतियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गयी थी। मौके पर संजीता साह, बबीता साह, कमला साहू, अंजना प्रकाश, अनीता अन्वर, वंदना चतुर्वेदी, मनीषा केसन, रेखा डीडवालिया,  डॉअभिषेक, नंदिनी, सज्जन  रॉय,  नीरज सिंह, देवजानी सरकार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article