NEWSPR डेस्क। शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है। आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। जिले के सभी देवी मंदिरों में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, तो वहीं जिले के ऐतिहासिक सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे हैं।
थावे दुर्गा मंदिर में आज नवरात्र के पहले दिन सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। वे जयकारा लगा रहे थे। वहीं 3 बजे मंदिर के गेट खुलने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंक्तियों में दिखे।
मां थावे भवानी भक्त रहसु के बुलावे पर थावे पहुंची थी। जहां मां ने रहसु के सिर से अपना हाथ व कंगन दिखाया था जिसके बाद रहसु भगत व राजा मनन सिंह की मृत्यु हो गई। वहीं मनन सिंह का पूरा राज्य नष्ट हो गया। ऐसी मान्यता है कि थावे भवानी के यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। शारदीय नवरात्र हो या चैत नवरात्र, भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, पड़ोसी जिले के अलावा यूपी व नेपाल से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर थावे पहुंचते हैं।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट