NEWSPR डेस्क। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में सजने लगे पूजा पंडाल, नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है ।इस बार 40 फीट का पंडाल और 8 फीट की होगी प्रतिमा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछली बार नवरात्र दुर्गा पूजा की तैयारी का उत्साह फीका पड़ गया था लेकिन इस बार सब कुछ नियंत्रण में है और जिला प्रशासन ने गृह विभाग की जारी गाइडलाइन का पालन करने की शर्त पर आयोजन को मंजूरी दी है।
भीड़ कम करने के लिए पंडाल का प्रवेश द्वार ऐसा बनाया जा रहा है कि लोग आसानी से जा सके । कोरोना के चलते नौकरी व्यवसाय में हुए नुकसान को देखते हुए पूजा समिति 2019 के मुकाबले इस बार बजट में कमी की है। पंडाल की साइज भी छोटी की गई है और मूर्ति की साइज भी करीब आधी कर दी गई है। इस बार 14 फीट की प्रतिमा की जगह 8 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी 40 फीट का पंडाल होगा। कचहरी चौक, गढ़िया, मारवाड़ी पाठशाला, मोहद्दीनगर, मिर्जानहाट, कालीबाड़ी व अन्य जगहों पर पंडाल व मूर्ति को अंतिम रूप देते दिख रहे हैं कलाकार।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…