गुरुवार से प्रारंभ होगा नवरात्रि, खासे मायूस हैं गोपालगंज के मूर्ति कलाकर, खर्च भी निकालना मुश्किल हो रहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार से नवरात्रि दशहरा पूजा मनाया जाएगा। लेकिन दशहरा पूजा को लेकर जो मूर्ति कलाकार हैं वह खासे मायूस हैं। ये मूर्ति कलाकार अपना घर द्वार छोड़कर दो ढाई महीने से गोपालगंज में है। इनके द्वारा सैकड़ो मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन इन्हें उम्मीद नहीं है कि इनका जो खर्च है वह भी निकल पाएगा।

मोतिहारी जिले के रहने वाले जयमंगल ने बताया कि वे करीब आधा दर्जन लोग गोपालगंज के कौसल्या चौक के पास करीब एक सौ मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। इसके पहले हर साल मूर्तियों की एडवांस बिक्री हो जाती थी। अच्छे खरीदार मिल जाते थे। लेकिन इस बार कुछ मूर्तियां ही बिकी हैं। कोरोना काल और लॉक डाउन को लेकर और अभी वर्षात का समय है। जिसकी वजह से मूर्तियों की डिमांड काफी कम हुई है। और इसका उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ा है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…

Share This Article