नवादा में डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर एतवारी छठ पूजा का हुआ आगाज, उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर संपूर्ण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा रजौली के प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों के जलाशयों, तालाबों में महिला-पुरुष व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। इस अवसर पर तालाबों में व्रतियों द्वारा सूर्य को नमन किया। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने सूप पर दूध व जल के अर्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।

दोपहर के बाद ही तालाबों की ओर लोगों की भीड़ निवास स्थलों से निकली। सड़कों पर कई व्रती व दंडवत करते जा रहे थे। देर शाम अर्पित करने के बाद व्रतियों का उपवास जारी रहा। इसके बाद सुबह में अपने अपने घरों के आंगन में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर एतवारी महापर्व का समापन किया।इसके बाद व्रतियों ने पारण की।

वहीं रजौली प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भी छठ पर्व को लेकर इतवारी छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख, समृद्धि की मन्नत मांगी और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और दूध देकर विधि विधान से पूजा अर्चना की धनार्जय नदी के घाट व पोखर तालाब में अर्घ देकर इतवारी छठ पर्व का समापन किया।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article