नवादा में चल रही पंचायत वोटिंग: चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच नाव से वोट देने आ रहे लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के रजौली प्रखंड में पंचायत चुनाव भारी सुरक्षा के बीच चल रही है। लोगों के बीच वोटिंग को लेकर गजब उत्साह देखने को मिल रहा। चुनाव में अब तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं वोटिंग के लिए वोट डालने लोग नाव से पहुंच रहे। लोग मतदान के लिए माओवादी छेत्र से होते वोटिंग करने पहुंच रहे।

उत्साहित मतदाता अपने पैसे खर्च कर जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे फुलवरिया जलाशय को लगभग 6 किलोमीटर चलकर लोकतांत्रिक तरीके से संविधान में प्राप्त अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे। यह सभी मतदाता सुदूर जंगल में अवस्थित कर्तनिया गांव के हैं। अभी नाव के सहारे जलाशय के पार कर 6 किलोमीटर दूर पंचायत चुनाव में अपने मनोनुकूल उम्मीदवारों को वोट देने के लिए जा रहे हैं। इसके पहले कौवाकोल प्रखंड में भी चुनाव के दौरान मतदाता 4 पहाड़ों को पार कर किलोमीटर पैदल चलकर अपना मताधिकार का प्रयोग करने आए थे।

वहीं माओवादियों के छेत्र में नवादा जिलाधिकारी और रजौली अनुमंडल पदाधिकारी कई बूथों पर घूम घूम कर जायजा ले रहे। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि मतदान भारी सुरक्षा के बीच चल रहा। मतदान के दौरान बायोमेट्रिक का भी बूथ पर काम किया जा रहा। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरदुरवर्ती इलाके में भी भारी संख्या में लोग भय मुक्त मतदान के लिए निकल रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ धमनी पंचायत में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करवा कर लोगो को बेचैन किया जा रहा है। धमनी मोड़ पर कुछ निर्दोष लोगों को पुलिस ने पीटा है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article