NEWSPR डेस्क। नवादा के नारदीगंज स्थित परमा गांव में शुक्रवार रात परमा पंचायत की विजयी मुखिया दर्शनिया देवी के समर्थक रामचंद्र प्रसाद के घर पर अचानक हमला हो गया। इस दौरान घर पर जमकर पत्थरबाजी की गई। उपद्रवियों ने घर के पास लगी स्कूल बस को भी आग के हवाले कर दिया। बता दें कि घर में लगी स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया।
घर में संचालित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की बात कही जा रही है। जानकारी मिलते ही रात में सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, नारदीगंज थाना की पुलिस वहां पहुंच गई। मौके से दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया। इस मामले में आरोप विरोधी खेमे के प्रमोद यादव पल लगाया गया है। वहीं पत्थरबाजी के दौरान घर में लगे सभी शीशे भी टूट गए।
रामचंद्र के भतीजा ज्वाला प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार नवादा में निजी स्कूल का संचालन करते हैं। उनके स्कूल बस और मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्राहक सेवा केंद्र में भी तोड़फोड़ की गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि ग्राहक सेवा केंद्र में 12 लाख रुपये की लूट हुई है। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद सहित नारदीगंज, नवादा नगर व मुफस्सिल थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गई और स्थिति पर काबू किया। इस दौरान दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है। गांव में तनाव व्याप्त है।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट