नवादा में चोरों का उत्पात: बंद घर में चोरी करते लाखों की जवेरात समेत 50 हजार नगद लेकर चंपत, चिंदी चोरों ने बर्तन भी नहीं छोड़े

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा गया रोड बड़ी दरगाह मोड़ के पास स्थित एक घर को चोरों ने अपना निशाना बना दिया। चोरों ने घर से लाखों रुपए के जेवर और करीब 50 हजार नगद लेकर चंपत हो गए। जानकारी के मुताबिक निरंजन साव के बंद घर को देख चोरो ने घर के पीछे के रास्ते से देर रात घर मे घुस कर जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने घर मे रखें जवेरात, कासा, स्टील का बर्तन व 50 हजार नगद लेकर बेखौफ़ चंपत हो गए है।

पीड़ित घर स्वामी ने बताया कि पूरा परिवार अपने दीदी के यहां राजगीर के तपोवन गए थे। जब अपने घर आया और घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर के पीछे वाला गेट का ताला टूटा पाया। पीड़ित ने बताया कि बंद घर देख घर को चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर मे रखे लाखों के जवेरात,बर्तन और 50 हजार नगद  अपने साथ लेकर चंपत हो गए है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article