नवादा में पंचायत चुनाव: रजौली प्रखण्ड में चुनाव चिन्ह खरीदने वालों की लगी रही भीड़, परिसर में चुनाव चिन्ह का लिखित आवंटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के रजौली प्रखण्ड के तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,वार्ड सदस्य एवं पंच पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच लिखित रूप से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि नामांकन समापन के बाद दाखिल किए गए पर्चे के अनुसार अल्फाबेट के तहत चुनाव चिन्ह वितरण के दौरान अमावां पश्चिमी,अंधरबाड़ी एवं धमनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों के नाम का शुरुआती अंक कुछ और लिखा गया था। जबकि हस्ताक्षर के जगह पर कुछ और लिखा गया था।

जिसके कारण चुनाव चिन्ह आवंटित करने में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी तरह की गलती सवैयाटांड़ पंचायत के पंचायत समिति पद की कुछ प्रत्याशियों के बीच हो गई थी। जिसे पंचायती निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कोषांग के अनुमोदन बाद चुनाव चिन्ह में बदलाव किया गया। शुक्रवार को सभी पांच पदों के प्रत्याशियों के बीच लिखित रूप से आवंटन किया गया।

वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों में खुशी के भाव देखा गया।बताते चलें कि प्रखण्ड द्वार पर दर्जनों फुटपाथी दुकानदार चुनाव चिन्ह का फोटो स्टीकर,टोपी,झण्डा आदि बेचते नजर आए।सैकड़ों प्रत्याशी एवं समर्थक चुनाव चिन्ह खरीदते नजर आए।एक समर्थक ने बताया कि 100 रुपये में 40 साटने वाला चुनाव चिन्ह युक्त स्टीकर,100 रुपये में 4 चुनाव चिन्ह वाला टोपी एवं 70 रुपये में दो चुनाव चिन्ह युक्त झण्डा बेचा जा रहा है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article