नवादा: नवादा पुलिस ने 2 शराब निर्माण कारोबारियों को किया गिरफ्तार, चार भट्ठियों को भी तोड़कर किया नष्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली के फरकाबुजुर्ग पंचायत के जंगलों में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त चार भट्ठियों को तोड़कर नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष से इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रजौली थाना क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी चलाई जा रही है।इसी क्रम में बुधवार की देर शाम मोहकामा के जंगल में अभियान चलाया गया।

जिसमें सुलगती हुई चार शराब निर्माण की भठ्ठीओं को विनष्टीकरण की गई। इस दौरान मौके से 60 लीटर देशी महुआ शराब जप्त करने के साथ हीं दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भाटियों पर करीब 2000 लीटर तैयार जावा महुआ को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव निवासी शंकर तुरिया के पुत्र सुरेश तुरिया एवं हाथोचक गांव निवासी बनवारी राजवंशी के पुत्र नरेश राजवंशी के रूप में किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के ऊपर उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान अन्य कारोबारी पुलिस को दूर से देखते ही भागने में सफल रहे।जिनकी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी उत्पाद एवं मध निषेध के तहत कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें कि मंगलवार को भी जमूंदाहा के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। इसमें भी एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।

इसके साथ ही कई पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।थानाध्यक्ष के साथ शराब की टोह में छापेमारी अभियान में लगी पुलिस टीम में एसआई सतीश कुमार, पीएसआई धीरज कुमार व डीएपी एवं बीएमपी के शामिल रहे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article