NEWSPR डेस्क। नवादा काशीचक प्रखंड के 7 पंचायत के 30 गांव के 48053 लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए हैं। जबकि दुसरा डोज कुल आबादी का 33588 लोगों ने ले ली है। इन बातों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से लोग प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा काशीचक प्रखंड जिला में वैक्सीनेशन के मामले पहले स्थान पर है।
बता दें कि इस दौरान वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि, अंचलाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी डॉ. अभिषेक राज, जीविका बीपीएम मनीषा भारती, सहित ए एन एम,आशा कार्यकर्ता, ड्रेसर,सभी हेल्थ वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पहले सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डैम अमित कुमार, मनीषा भारती, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनील कुमार,केयर इंडिया से पंकज कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ जिवेश कुमार,प्रुषोतम कुमार ,सोनु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार नागमणि कुमार ,प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट