लखीसराय में नक्सलियों ने मजदूरों संग की मारपीट, सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने को लेकर किया बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लखीसराय में नक्सलियों द्वारा कई मजदूरों की बुरी तरह से पिटाई करने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि कजरा थाना स्थित एक कार्यालय में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की थी। जिसे न देने पर नक्सलियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों की पिटाई कर दी है। इसके साथ ही नक्सलियों ने कई वाहनों को भी आग लगा दिया है।

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि बिहार में नकस्लियों ने अचानक कोहराम मचा दिया है। सुबह ही पिता बेटे को भी गोलियों से भून कर उनकी हत्या की है। जिसके बाद अब यह मामला उजागर हो रहा।

वहीं लखीसराय पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हार्डकोर नक्सली भत्तन कोड़ा को गिरफ्तार किया है। एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व मे जिला पुलिस की टीम एवं एसएसबी-32 की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ यह सर्च ऑपरेशन किया है। बता दें कि भत्तन कोड़ा 2013 मे कुंदर हॉल्ट के पास धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोककर आरपीएफ जवानों की हत्या कर हथियार लूटने मे संलिप्त था ,इसके अलावा कई कांडो मे वांछित था।

Share This Article